अनीता आनंद नहीं बनना चाहतीं कनाडा की पीएम,  रेस से खुद को किया अलग! पर क्यों?

जस्टिन ट्रूडो के कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जिन प्रमुख नेताओं के नाम पीएम पद की रेस में थे, उनमें भारतीय मूल की अनीता आनंद भी शामिल बतायी जा रही थीं। लेकिन अब उन्होंने खुद ही अपने आप को इस रेस से बाहर कर लिया है। इसको लेकर उन्होंने एक बयान भी सोशल मीडिया पर जारी किया है और ऐसा करने की उन्होंने वजह भी बताया है। कनाडा की परिवहन मंत्री अनीता आनंद ने शनिवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ही तरह जिंदगी के नये अध्याय की शुरुआत कर रही हैं।

अनीता आनंद ने कहा कि यह सब तब हो रहा है, जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले सप्ताह अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। एक्स पर अनीता आनंद ने कहा, ‘अब जब प्रधानमंत्री ने अपने अगले अध्याय की शुरुआत का निर्णय लिया है, तो मैंने भी तय किया है कि मेरे लिए भी यह सही समय है। मैं अब अपने पुराने पेशेवर जीवन में, जो शिक्षण, अनुसंधान और सार्वजनिक नीति विश्लेषण से जुड़ा था, लौटना चाहती हूं।‘

बता दें कि व्यवसाय और वित्त कानून की विशेषज्ञ अनीता आनंद टोरंटो विश्वविद्यालय में स्थायी कानून प्रोफेसर थीं। राजनीति में आने से पहले 2019 में ओंटारियो के ओकविले से सांसद बनने से पहले उन्होंने अमेरिका के येल विश्वविद्यालय में विजिटिंग लेक्चरर के रूप में काम किया था। उन्होंने कहा कि ओकविले 2019 के बाद से दो बार मेरे साथ खड़ा होकर मुझे समर्थन दिया, यह एक सम्मान है जिसे मैं हमेशा अपने दिल में संजोकर रखूंगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: हमारे देश के पूर्व सैनिक आज भी समाज के प्रेरणास्रोत और गौरव : राज्यपाल संतोष गंगवार