भारत के साथ लगातार विवादों में रहने वाले जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। करीब एक दशक तक इस पद पर रहने के बाद उन्होंने सोमवार को इस्तीफा दिया है। जब तक अगला प्रधानमंत्री घोषित नहीं हो जाता तब तक ट्रूडो पद पर बने रहेंगे। जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के बाद कनाडा के राजनीतिक गलियारों तेज हुई हलचलों के बीच प्रधानमंत्री पद के लिए एक नाम सामने आ रहा है। कनाडा के अगले प्रधानमंत्री की रेस में अनीता आनंद, क्रिस्टिया फ्रीलैंड और मार्क कार्नी जैसे प्रमुख नाम सामने आ रहे हैं। इनमें से भारतीय मूल की अनीता आनंद सबसे प्रबलदार प्रतिद्वन्द्वी माना जा रहा है। अनीता आनंद अपने प्रभावशाली शासन और सार्वजनिक सेवा के अच्छे रिकॉर्ड के कारण सबसे मजबूत दावेदारों में एक हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि अगर अनीता आनंद कनाडा की पीएम बनती है तो भारत के साथ फिर से अच्छे सम्बंध कायम हो सकते हैं।
कौन हैं कनाडा प्रधानमंत्री पद की प्रबल दावेदार अनीता आनंद?
भारतीय मूल की 57 वर्षीय अनीता आनंद मौजूदा वक्त में देश की परिवहन और आंतरिक मंत्री हैं। अपनी शैक्षणिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि के कारण वह एक महत्वपूर्ण राजनीतिक हस्ती के रूप में उभरी हैं। अनीता आनंद ने क्वीन्स यूनिवर्सिटी से राजनीतिक अध्ययन में स्नातक, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से न्यायशास्त्र में स्नातक, डलहौजी और टोरंटो विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की पढ़ाई की है. इसके अलावा, उन्होंने येल, क्वीन्स यूनिवर्सिटी और वेस्टर्न यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाया है। राजनीति में प्रवेश करने से पहले वह टोरंटो विश्वविद्यालय में विधि की प्रोफेसर थीं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव की बज गयी रणभेरी, 5 फरवरी को होगा मतदान, 8 फरवरी को आयेंगे नतीजे