न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखण्ड हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए रिम्स में विभिन्न पदों पर नियुक्ति में हो रही देरी पर नाराजगी जतायी है। हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान सरकार और रिम्स से जवाब मांगा था, जिसके बाद रिम्स ने अदालत में अपना जवाब दाखिल किया है। सरकार और रिम्स के जवाब से हाईकोर्ट संतुष्ट नहीं दिखा। रिम्स के जवाब पर अदालत ने नाराजगी जाहिर की।
शुक्रवार को इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान रिम्स की ओर से अधिवक्ता अतानु बनर्जी उपस्थित हुए। उन्होंने इस मामले में बहस के लिए अदालत से समय दिए जाने का आग्रह किया। अदालत ने मौखिक टिपणी करते हुए कहा कि अधिवक्ता बदलने के बजाय रिम्स डायरेक्टर को बदले और रिम्स अपना व्यवहार भी बदले।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: हत्या कर लाश को बैग में रखकर घूम रहा था हत्यारा, हत्या की वजह जानकर रह जायेंगे हैरान