Jharkhand Congress: कांग्रेस के नाराज चल रहे आठ विधायक दिल्ली के लिए हुए रवाना दो विधायक सीधे रांची एयरपोर्ट से होंगे रवाना, बैठक में लिया गया निर्णय. कांग्रेस आला कमान के सामने रखेंगे अपनी बातें. विधायक अनूप सिंह ने कहा की कुल 10 विधायक दिल्ली जा रहे हैं, जहां कांग्रेस आलाकमान से सभी बात करेंगे और वहां से जो भी निर्देश मिलेगा उसी हिसाब से काम होगा.
JMM कोटे से मंत्री बंसत सोरेन ने कहा की कोई नाराजगी नहीं थी, जो भी कांग्रेस के नेताओं में शंका थी उसे हमने दूर करने का प्रयास किया है.
इसे भी पढें: रांची के रुइन हाउस के बाहर दो पक्षों में झड़प के बाद हुई फायरिंग