मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Mainiyan Samman yojna) के लाभुकों से आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा अवैध वसूली मामले में जिला प्रशासन से मिली शिकायतों के बाद रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने धुर्वा क्षेत्र की तीन आंगनबाड़ी सेविकाओं से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण माँगा है. जानकारी के मुताबिक जन शिकायत कोषांग के आधिकारिक व्हाट्सएप नम्बर पर शिकायतें प्राप्त हुईं. जिसमे धुर्वा की तीन आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाभार्थियों से आवेदन सत्यापन के नाम पर पैसे वसूलने का आरोप लगाया गया है.
पटेल फिल्ड बंधन कोच्चा, धुर्वा की अर्चना सिंह, गायत्री नगर धुर्वा की गीता कुमारी और कदम खटाल, धुर्वा की उषा कुमारी पर लाभुकों से अवैध राशि की मांग कर रही थी।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा इंडिया-साउथ अफ्रीका वनडे मैच, 30 नवंबर को होगी भिड़ंत