Andaman Nicobar: केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीप अब परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाने जाएंगे. पराक्रम दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने विधिवत रूप से इसकी शुरुआत कर दी. बता दें कि अंडमान निकोबार के इन द्वीपों का अभी तक नामकरण नहीं हुआ था लेकिन अब पीएम मोदी ने इन द्वीपों को नई पहचान दी है.
- INAN 370 को अब परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा के नाम पर सोमनाथ द्वीप के तौर पर जाना जाएगा. इसी तरह
- INAN 308 द्वीप को अब सूबेदार और ऑनरेरी कैप्टन करम सिंह के नाम पर करम सिंह द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
- INAN 474 को मेजर राम राघोबा राणे के नाम पर राणे द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
- INAN 198 को नायक जदुनाथ सिंह को जदुनाथ द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
- INAN 374 को कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह के नाम पर पीरू द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
- INAN 419 को कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया के नाम पर सलारिया द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
- INAN 646 को लेफ्टिनेंट कर्नल धन सिंह थापा के नाम पर धन सिंह द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
- INAN 414 को सूबेदार जोगिंदर सिंह के नाम पर जोगिंदर द्वीप के नाम से जाना जाएगा.

- INAN 255 को मेजर शैतान सिंह के नाम पर शैतान सिंह द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
- INAN 571 को कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद के नाम पर अब्दुल हमीद द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
- INAN 565 को लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर तारापोर के नाम पर तारापोर द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
- INAN 276 को लांस नायक अलबर्ट एक्का के नाम पर अलबर्ट एक्का द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
- INAN 287 अब परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह के नाम पर होशियार द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
- INAN 297 सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के नाम पर खेत्रपाल द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
- INAN 377 फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों के नाम पर सेखों द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
- INAN 421 मेजर रामास्वामी परमेश्वरन के नाम पर परमेश्वरन द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
- INAN 293 नायब सूबेदार बाना सिंह के नाम पर बाना द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
- INAN 417 कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर विक्रम बत्रा द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
- INAN 306 कैप्टन मनोज कुमार पांडे के नाम पर मनोज पांडे द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
- INAN 536 सूबेदार मेजर संजय कुमार के नाम पर संजय द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
- सूबेदार मेजर रिटायर्ड ऑनरेरी कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव के नाम पर योगेंद्र द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
ये भी पढ़ें – रांची में आज से टिकट की बिक्री शुरू, क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह
Andaman Nicobar