एक-दूजे के हुए अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट, देखिए नए कपल की तस्वीरें

anant ambani wedding, anant ambani wedding,anant ambani radhika merchant wedding,anant ambani,radhika merchant anant ambani wedding,anant ambani and radhika merchant wedding,anant ambani radhika merchant,ambani wedding,radhika merchant anant ambani,anant ambani radhika merchant pre wedding,radhika anant ambani,anant radhika wedding,anant ambani wife radhika merchant,anant radhika wedding video,anant ambani pre wedding,anant ambani and radhika merchant

12 जुलाई, वो यादगार दिन था जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जन्मों जन्मांतर के बंधन में बंधे. जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत-राधिका की शाही शादी हुई. इसमें देश-विदेश के वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की. अनंत-राधिका की आलीशान शादी को सालों तक याद रखा जाएगा. वेडिंग में अंबानी फैमिली का हर मेंबर रॉयल लगा. कर्दाशियां सिस्टर्स, जॉन सीना, रेमा, शाहरुख खान, बच्चन परिवार समेत कई बॉलीवुड, हॉलीवुड और इंटरनेशनल सेलेब्रिटी साल की सबसे बड़ी शादी के गवाह बने.

अनंत-राधिका की आलीशान शादी को यकीनन सालों तक याद रखा जाएगा. दूल्हे राजा करोड़ों की लग्जरी कार में सवार होकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे थे. वहीं राधिका मर्चेंट ने ट्रेडिशनल गुजराती रंग लाल और सफेद वाला लहंगा पहना. अनंत-राधिका की शादी के ये फंक्शन 14 जुलाई तक चलेंगे.

विदाई में मल्टी-पैनल बनारसी ब्रोकेड लहंगे में नजर आईं राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट अब अनंत अंबानी की दुल्हनिया बन गई हैं. विदाई में उन्होंने मल्टी-पैनल वाला बनारसी ब्रोकेड लहंगा पहना.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से कपल के वरमाला की तस्वीर सामने आई है.

दुल्हन राधिका मर्चेंट का लुक वायरल

अनंत अंबानी की दुल्हनिया राधिका मर्चेंट का ब्राइडल लुक सामने आ गया है. राधिका ने ट्रेंडिशनल गुजराती रेड एंड व्हाइट लहंगा पहना.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)