लातेहार के जंगलों में हुई थी मुठभेड़, पुलिस पड़ी भारी तो भाग निकले नक्सली

Jharkhand Latehar Naxal: नक्सलियों ने एक बार फिर हरकत की है, लेकिन पुलिस के आगे उनकी नहीं चली तो दुम दबा कर भाग निकले। पुलिस और नक्सलियों की यह मुठभेड़. लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकित-बन्दुआ के जंगल में हुई। खबरों के अनुसार, सोमवार की रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। लेकिन पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले।

जानकारी के अनुसार, मनिका और हेरहंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की उपस्थिति की गुप्त सूचना लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली थी। सूचना मिलने के बाद एसपी एक टीम गठित की।  पुलिस की टीम जब जंगलों में पहुंची तो नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तब नक्सली पीछे हटने लगे और अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले।

मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस के द्वारा जंगल में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें कुछ हथियार भी बरामद होने की सूचना मिल रही है। लातेहार एसपी कुमार गौरव ने सर्च अभियान जारी रहने की बात कही है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंसक हुए इमरान समर्थक, 6 गार्ड्स को कुचल कर मारा, शूट एट साइट का ऑर्डर

Jharkhand Latehar Naxal

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *