मुंबई से रांची पहुंची ट्रांसजेंडर प्रमुख (transgender officer) अमृता सोनी (Amruta Soni) ने पूरे देश के लिए एचआईवी और एड्स (HIV/AIDS) को गंभीर विषय बताया, उन्होंने कहा महिला पुरुष सभी समान हैं फिर भी लोगों के बीच इन मुद्दों को लेकर असमानता और संकोच की स्थिति देखी जाती है।
सिंबॉयसिस से मानव संसाधन में एमबीए हैं अमृता
पुणे के सिंबॉयसिस से मानव संसाधन में एमबीए करने वाली अमृता सोनी (Amruta Soni) एचआईवी और एड्स पीड़ितों के लिए आयोजित होने वाले चिकित्सा शिविरों का कामकाज देखती हैं.छत्तीसगढ़ में एचआईवी और एड्स पीड़ितों के लिए ट्रांसजेंडर अमृता अल्पेश सोनी नोडल अधिकारी बन काफी काम किया है।
बताई अपनी व्यथा
आज विश्व एड्स दिवस के मौके पर रांची में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने (Amruta Soni) एड्स और एचआईवी वायरस से संबंधित अपनी व्यथा बताते हुए सरकार से ऐसे मुद्दों पर जागरूकता और समाधान की मांग की। उन्होंने लोगों के भीतर जागरूकता के अभाव से लेकर विभिन्न पहलुओं पर समाचार प्लस से अपने विचार साझा किए।
ये भी पढ़ें : दिसंबर में पूरे 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम निपटाने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट