एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के माननीय संस्थापक अध्यक्ष और चांसलर के दृष्टिकोण और मिशन को ध्यान में रखते हुए, एमिटी लॉ स्कूल की कानूनी सहायता समिति ने हाल ही में एक विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां उन्होंने सिलवे गांव नामकुम, रांची का दौरा किया और लोगों के साथ बातचीत की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वहाँ के नागरिको को वोट के महत्त्व एवं अपने अधिकार की जानकारी देना था ।
एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने इस प्रयास पर विभाग को अपनी शुभकामनाएं दीं।
इसके साथ साथ एमिटी लॉ स्कूल की कानूनी सहायता समिति ने झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई नई योजना, झारखंड राज्य फसल राहत योजना के बारे में वहाँ के निवासियों को जानकारी प्राप्त कराई। छात्रों ने ग्रामीणों को वोट देने के अधिकार और चुनाव प्रक्रिया से परिचित कराने, मतदाता पहचान पत्र बनाने और इसके लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताने की भी पहल की l
विद्यार्थियों ने लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट डालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं और चुनाव प्रक्रिया के बारे में उनकी जागरूकता का आकलन करने के लिए गांव के निवासियों का भी सर्वेक्षण किया।
इसे भी पढें: बिहार : कांग्रेस ने फुरकान अंसारी को बनाया चुनाव पर्यवेक्षक, बेटे इरफ़ान अंसारी ने जताई ख़ुशी