समाचार प्लस
Breaking झारखंड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

जमशेदपुर के इस आम शख्स को Amitabh Bachchan ने दी जन्मदिन की बधाई, बिग बी से ख़ास है नाता

image source : social media

Jamshedpur: गोविंदपुर के रहने वाले ‘बिग बी’ के फैन राजेश श्रीवास्तव को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने राजेश श्रीवास्तव के जन्मदिन पर ने बधाई और शुभकामना दी हैं. अमिताभ बच्चन ने उन्हें मैसेज के साथ ब्लॉग के माध्यम से बधाई दी है. पेशे से कंप्यूटर शिक्षक राजेश बचपन से ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैन हैं और वे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)से सोशल मीडिया ब्लॉग, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़े हैं.

क्या है BIG B से जुड़ाव?

दरअसल, राजेश की अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से पहली मुलाकात 2012 में केबीसी (KBC) सीजन पांच के सेट पर हुई थी, जिसके बाद से ही वे उनसे संपर्क में हैं. राजेश सोनी टीवी में प्रसारित केबीसी में बतौर दर्शक कई बार शामिल हो चुके हैं. यही नहीं, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)के जन्मदिन के अलावा उनके घर होने वाले कई कार्यक्रम में भी राजेश ने शिरकत की है. इसके साथ ही राजेश अमिताभ बच्चन से सोशल मीडिया ब्लॉग, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम से प्रतिदिन जुड़े रहते हैं.

image source : social media
image source : social media

मैसेज के साथ-साथ ब्लॉग के माध्यम से दी बधाई

राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक आज वह 55 साल के हो गए हैं. उनके लिए यह खुशी की बात है. उन्हें 10 जुलाई को मैसेज के साथ-साथ उन्हें अहले सुबह ब्लॉग के माध्यम से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाई मिली है. मेरे लिए इससे बड़ी खुशी के बात क्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि मैं निशब्द हूं और उनके प्रति आभार जताता हूं. उन्होंने बताया कि मेरे लिए दुख की बात है कि मेरी मां काफी सीरियस है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. अमिताभ सर को इस बात की भी जानकारी है. उन्होंने मेरी मां के लिए दुआ मांगी है.

image source : social media

‘पच्चीसवीं सालगिरह पर पोस्टकार्ड से भेजी थी बधाई’

राजेश बचपन से ही अमिताभ बच्चन के फैन हैं. पहली मुलाकात उनसे 2012 के केबीसी सीजन पांच के सेट पर हुई थी. उसके बाद कारवां चलता गया और कई बार उनसे मुलाकात हुई. उनके मुताबिक उन्होंने अमिताभ सर की पच्चीसवीं सालगिरह पर पोस्टकार्ड के माध्यम से उन्हें बधाई दी थी, जिसका जवाब भी उन्होंने मुझे दिया. उनके उस जवाब को उन्होंने आज तक संभाल कर रखा है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : ‘Let’s Get Married’: ह्यूमर और रोमांस से भरपूर होगी Dhoni की फिल्म, फैंस हैं ओवर एक्साइटेड