चम्पाई सोरेन को लेकर KBC में अमिताभ बच्चन ने पूछा सवाल

चम्पाई सोरेन को लेकर KBC में अमिताभ बच्चन ने पूछा सवाल, champai soren kbc, kbc champai soren, kaun banega crorepati champai soren

झारखंड की राजनीति में इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का नाम सुर्खियों में है। चंपाई सोरेन ना सिर्फ झारखंड बल्कि देश में भी चर्चित नेता बन गये हैं। दरअसल उनसे जुड़ा एक सवाल सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति में पूछा गया। दरअसल शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के समक्ष हॉट सीट पर बैठी बिहार से आई युवती से बीस हजार का सवाल पूछा गया था। सवाल था कि फरवरी 2024 में चंपाई सोरेन ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली? इनमें ऑप्शन पहला सिक्किम, दूसरा राजस्थान, तीसरा उत्तराखंड और चौथा झारखंड था। युवती ने चौथा ऑप्शन झारखंड कहा और यह जवाब सही होने पर बीस हजार रूपया इनाम की राशि जीत ली।

बता दें कि इन दिनों चंपाई सोरेन झारखंड सहित पूरे देश में चर्चा में है। उन्होंने चंपाई सोरेन ने वर्त्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने अपनी भावना को सोशल मीडिया पर जाहिर भी किया है। चंपाई सोरेन ने घोषणा कर दी है कि वह नई पार्टी बनाएंगे या फिर किसी वैसे साथी के साथ हाथ मिलाएंगे जो झारखंडी जल, जंगल, जमीन की रक्षा की बात करेगा। इसी बीच अमिताभ बच्चन के मेगा शो कौन बनेगा करोड़पति में भी चंपाई सोरेन से सबंधित सवाल पूछा गया।

इसे भी पढें: Assam Nagaon Rape Case: गैंगरेप के मुख्य आरोपी की पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश में हुई मौत, क्राइम सीन पर ले जाते वक्त तालाब में कूदा