20 सितंबर को अमित शाह साहिबगंज के भोगनाडीह से करेंगे परिवर्तन यात्रा की शुरुआत

amit shah

Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है. कुछ दिन पहले ही पार्टी ने कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की थी. रविवार को पीएम मोदी ने जमशेदपुर के गोपाल मैदान से चुनावी बिगुल फूंका था. शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) साहिबगंज के भोगनाडीह से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. जो कि 3 अक्तूबर तक चलेगा. यह यात्रा पूरे प्रदेश में 200 से अधिक प्रखंडों से गुजरती हुई लगभग 5400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों से होकर यह यात्रा गुजरेगी. कार्यक्रम में पार्टी के कई राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल होंगे.

इसे भी पढें: Jharkhand: सीएम हेमंत ने जामताड़ा और दुमका पर लुटायी 850 करोड़ की योजनाओं की सौगात