3 नवंबर को रांची आएंगे अमित शाह, जारी करेंगे BJP का ‘संकल्प पत्र’

image source: social media

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना घोषणा पत्र रविवार को जारी करेगी. पार्टी ने इसे ‘संकल्प पत्र’ का नाम दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit shah)  3 नवंबर को रांची में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में इसे जारी करेंगे.

शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक अमित शाह (Amit shah) शनिवार की शाम रांची पहुंच रहे हैं. वे पार्टी नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. रविवार को अमित शाह (Amit shah) रांची में संकल्प पत्र जारी करने के बाद राज्य में तीन स्थानों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. ये सभाएं पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़, हजारीबाग जिले के बरकट्ठा और चतरा जिले के सिमरिया में आयोजित होंगी.

आज शाम करीब 7 बजे दिल्ली से रांची पहुंचने के बाद अमित शाह(Amit shah)  भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे. चुनाव तैयारियों की समीक्षा के साथ ही अमित शाह पदाधिकारियों के साथ दो-तीन बैठकें भी करेंगे. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा केंद्रीय मंत्री और भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, संगठन महामंत्री करमवीर सिंह आदि मौजूद रहेंगे.

सूत्जारों से मिली जानकारी के मुताबिक घोषणा पत्र में महिलायुवा ,घोषणा पत्र में. रोजगार , कृषि , महिला सुरक्षा, नौकरी  सभी पर फोकस किया गया है. सूत्रों के मुताबिक आदिवासी अस्मिता संकल्प पत्र का प्रमुख मुद्दा होगा.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की ताजा स्थिति, 43 सीटों पर 683 उम्मीदवार