लोकसभा परिणाम के बीच में अमित शाह और AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो के बीच फोन पर हुई बात, कल प्रधानमंत्री आवास में होगी बैठक

sudesh mahto, amit shah

लोकसभा के रण में NDA की घटक दल AJSU ने 14 में से सिर्फ एक सिर्फ सीट पर अपनी दावेदारी पेश की थी. गिरिडीह सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के बावजूद AJSU के टिकट पर प्रत्याशी और वर्तमान में गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने भारी मतों के अंतर से गिरिडीह का रण जीत लिया है. बता दें कि चंद्रप्रकाश चौधरी के सामने JMM के कद्दावर नेता मथुरा प्रसाद महतो और छात्र आन्दोलन की उपज जयराम महतो की चुनौती थी. लेकिन AJSU ने अपनी साख दांव पर होने के बावजूद इस सीट को जीत लिया है.

गृह मंत्री और AJSU के बीच में हुई फोन पर बातचीत 

झारखंड में BJP की घटक दल AJSU ने लोकसभा में सिर्फ एक सीट पर अपना प्रत्याशी उतरा और उसे भी प्रचंड बहुमत के साथ जीत लिया है. सूत्रों से खबर सामने आ रही है कि इस जीत के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से फोन पर बात की और उन्हें कल पीएम आवास में होने वाली मीटिंग के लिए बुलाया है.

झारखंड सहित देश भर में NDA को इस बार कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में पीएम आवास में होने वाली अहम् बैठक में कई सारे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

इसे भी पढें: Kalpana Soren ने गांडेय का रण जीतने के बाद लिया अपनी सास और ससुर का आशीर्वाद, 26,483 वोट से जीत की हासिल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *