Amit Arya Media Advisor: हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया एडवाइजर अमित आर्या को केंद्र सरकार से मिली बड़ी जिम्मेदारी, वरिष्ठ मीडिया कंसल्टेंट नियुक्त किया है. इस नियुक्ति के तहत वे केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को सुझाव भी देंगे. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार रह चुके अमित आर्य को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सलाहकार नियुक्त किया गया है. हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर उनका कार्यक्षेत्र होगा.
अमित आर्य नौ साल तक मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार रहे हैं. दो माह पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. मूल रूप से हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले अमित आर्य ने दिल्ली, हिमाचल और हरियाणा में विभिन्न चैनल्स और अखबारों में करीब बीस वर्ष तक पत्रकारिता की. अमित आर्य हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं और छात्र आंदोलन से जुड़े रहे हैं. वह हिमाचल यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के सचिव रहे हैं.
Amit Arya Media Advisor