Jharkhand: चेक बाउंस मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल और अजय सिंह के बीच हुआ समझौता

Amisha Patel and Ajay Singh reach a settlement in the cheque bounce case

पांच साल पुराने कथित धोखाधड़ी मामले में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल और झारखंड के शिकायत कर्ता अजय सिंह के बीच समझौता हो गया है। यह समझौता सुप्रीम कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में इस मामले की सुनवाई के दौरान हुआ। बता दें कि अमीषा पटेल को शिकायतकर्ता अज. सिंह को 2.75 करोड़ रुपये लौटाने थे। अमीषा अब तक 1.51 करोड़ लौटा चुकी हैं। उन्हें अभी भी 1.24 करोड़ लौटाने हैं।

चेक बाउंस का 5 साल पुराना है मामला

बता दें कि शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल पर फिल्म ‘देसी मैजिक’ बनाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। फिल्म के लिए अजय सिंह ने ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर कर दिये थे। फिल्म नहीं बनाने और पैसे वापस नहीं होने के बाद अजय सिंह ने अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: समन अवहेलना मामले में हेमंत सोरेन की याचिका पर HC में सुनवाई 12 जुलाई को