बिहार के सीएम नीतीश कुमार की महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी सात समंदर पार भी जा पहुंची है। अमेरिकी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैर छूने वाली हॉलीवुड सिंगर मैरी मिलबेन ने नीतीश कुमार के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मिलबेन ने नीतीश कुमार को फटकार लगाते हुए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है। मैरी मिलबेन ने ‘एक्स’ पर एक डाला है जिसमें उन्होंने लिखा- ‘नीतीश कुमार जी के कमेंट्स के बाद, मेरा मानना है कि एक साहसी महिला को आगे आकर बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करनी चाहिए। अगर मैं भारत की नागरिक होती, तो मैं बिहार जाती और मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ती।‘
After #NitishKumar Ji’s comments, I believe a courageous woman needs to step up and declare her candidacy to run for Chief Minister of Bihar. If I were a citizen of #India, I would move to Bihar and run for Chief Minister.
The BJP should empower a woman to lead in Bihar. This… pic.twitter.com/Cx71FkioEt
— Mary Millben (@MaryMillben) November 8, 2023
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: दीपावली पर रात 2 घंटे ही जलेंगे पटाखे, एनजीटी के आदेश पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद का निर्देश