समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार बेगूसराय

गजब..! अब रेल इंजन की भी होने लगी चोरी! Bihar में स्टेशन तक सुरंग बना रेल इंजन चुरा ले गए चोर

symbolic image source : social media

बेगूसराय: बिहार (Bihar) में चोरी का अजीबोगरीब एक मामला सामने आया है. इस बार चोरों ने वह कर दिखाया जो सोचने पर ही असंभव लगता है. दरअसल, बरौनी में ट्रेन इंजन (Train Engine) की चोरी हुई है. इंजन चुराने के लिए चोरों ने सुरंग खोदकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस अजीबो गरीब चोरी के कारनामे से लोग दंग हैं.

ऐसे हुई चोरी 

मुजफ्फरपुर (Bihar) में बीते 18 नवबंर को रेल पुलिस और विजिलेंस की टीम ने एक कबाड़ के दुकान पर छापेमारी की थी. इस दौरान छापेमारी टीम को चोरी के रेलवे इंजन के पार्ट्स मिले. इस दौरान तीन चोर भी पकड़े गए. जब पूछताछ की गयी तो चोरों ने सबकुछ बता दिया. पुलिस के मुताबिक, पिछले सप्ताह बरौनी (Barauni) (बेगूसराय जिला) के गरहारा यार्ड में मरम्मत के लिए लाए गए ट्रेन के पूरे डीजल इंजन को एक गिरोह ने चुरा लिया था. चोरों की सूचना के आधार पर पुलिस  ने मुजफ्फरपुर के एक कबाड़ के गोदाम से इंजन के पुर्जों की 13 बोरियां बरामद कीं. पुलिस के मुताबिक उन्होंने यार्ड के पास एक सुरंग का पता लगाया, जिसके जरिए से चोर आते थे और इंजन के पुर्जों को चुरा लेते थे और उन्हें बोरियों में भरकर ले जाते थे. रेलवे अधिकारी इससे पूरी तरह अनजान थे. जांच में पता चला कि बरौनी के पास गरहरा रेलवे यार्ड में खराब इंजन लगाया जाता है. जहां से एक संगठित गिरोह के लोग रेल इंजन में लगे तांबा का तार और एलुमिनियम के पार्ट्स को चोरी कर बिहार के विभिन्न जिले के विभिन्न स्क्रैप कारोबारी के हाथों बेच दिया करते थे .

ये भी पढ़ें : सीएम Hemant Soren को फिर समन भेज सकती है ED, 7 दिसंबर को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है

Related posts

राहुल की सांसदी छीनने वाले कानून को विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, सुनवाई 5 अप्रैल को

Pramod Kumar

Draupadi Murmu बनीं NDA की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, जे पी नड्डा ने किया नाम का ऐलान

Sumeet Roy

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में मगही, भोजपुरी भाषाओं को भी मिली प्राथमिकता

Pramod Kumar