Ranchi: गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव (Aman Srivastava) को एटीएस ने 6 दिन की पूछताछ के बाद बुधवार को विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया. एटीएस ने 19 मई को पूछताछ के लिए अमन श्रीवास्तव (Aman Srivastava) को रिमांड पर लिया था. अमन श्रीवास्तव की गिरफ्तारी 16 मई को हुई थी.
19 मई को छह दिनों की रिमांड की मंजूरी मिलने के बाद झारखंड एटीएस की एक टीम रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार पहुंची थी. जिसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल में बंद अमन श्रीवास्तव(Aman Srivastava) को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच झारखंड एटीएस के मुख्यालय लेकर चली गई थी. गौरतलब है कि अमन श्रीवास्तव का प्रतिद्वंदी गिरोह से अमन को बड़ा खतरा है. इसे देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ही अमन को जेल से एटीएस लाया गया था .