Aman Srivastava Remand : आपराधिक गैंग ऑपरेट करने वाले गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को रिमांड ATS को छह दिन की रिमांड मिली है. इसके लिए एटीएस ने कोर्ट में आवेदन दिया था. एटीएस के दलील के बाद अदालत ने अमन श्रीवास्तव (Aman Srivastava) से पूछताछ के लिए 6 दिनों का रिमांड मंजूर कर लिया है.रांची एटीएस के स्पेशल कोर्ट में एटीएस ने रिमांड पीटिशन दाखिल कर अमन श्रीवास्तव की 15 दिनों की रिमांड में देने की इजाजत मांगी थी.
मुंबई से गिरफ्तार अमन श्रीवास्तव (Aman Srivastava) अब कई राज पुलिस के सामने खोल सकता है. अमन से संबंध को लेकर कई लोग जिनमें कुछ अफसर और राजनेता भी शामिल हैं, उनके नाम भी सामने आ जाएंगे. झारखंड पुलिस के लिए अमन श्रीवास्तव एक बड़ी चुनौती बना हुआ था. कोयला, पत्थर, बॉक्साइट माइनिंग से लेकर ट्रांसपोटिंर्ग, टेंडर, कन्स्ट्रक्शन तक से जुड़े कारोबारियों और कंपनियों के बीच अमन श्रीवास्तव का टेरर कायम रहा है. मर्डर, आगजनी, गोलीबारी और गैंगवार की सैकड़ों वारदात उसके गिरोह के अंजाम दिए हैं। यह गिरोह बड़े पैमाने पर आर्म्स की सप्लाई भी करता रहा है.
ये भी पढ़ें : सीएम हेमंत सोरेन 3469 शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, स्थानीय भाषा के शिक्षकों की भी हो रही नियुक्ति
Aman Srivastava Remand