Chakradharpur कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पैसे लेकर नामांकन करने का आरोप, विधायक सुखराम उरांव ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

चक्रधरपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Chakradharpur Kasturba Gandhi Residential) में इस दिनों नामांकन का गोरखधंधा बड़े जोर शोर से चल रहा है। जहां जरूरतमद बच्चों के नामांकन के बजाए शिक्षकों व वार्डन की मिलीभगत से आर्थिक रूप से सम्पन्न लोगों के बच्चों का नामांकन पैसे लेकर किया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर विधायक सुखराम उरांव ने मौखिक रूप में उपायुक्त से शिकायत की है, जबकि सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। गौरतलब हो की विद्यालय में प्रवेश करने को लेकर विधायक व सांसद के अलावा डीईईओ व उपायुक्त के फर्जी हस्ताक्षर वाले लेटर हैड का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

किन बच्चों का होता है नामांकन

चक्रधरपुर (Chakradharpur)  कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (Chakradharpur Kasturba Gandhi Residential) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नामांकन प्रक्रिया को शुरू है।कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 तक रिक्त सीटों पर नामांकन किया जाना है।जिसमें प्रमुख रूप से जरूरतमंद एवं अहर्ताधारी (आदिम जनजाति, सूदरवर्ती एवं दुर्गम क्षेत्र, (Drop out, अनाथ, आर्थिक रूप से कमजोर, एकल अभिभावक, नक्सल प्रभावित, पलायन करने वाले परिवार, दिव्यांग एवं ट्रैफिकिंग प्रभावित) छात्राओं को नामांकन में प्राथमिकता दी जाती है।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना संग काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना