झारखंड के सभी पेट्रोल पंप 2 सितंबर को बंद रहेंगे, जानिए वजह

petrol pump closed, petrol pump

झारखंड की जनता के लिए एक बड़ी खबर है. सभी पेट्रोल पंप 2 सितंबर को बंद रहेंगे। इस बात का ऐलान झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की तरफ से किया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह का कहना है कि डीलर्स कमीशन में 2017 के बाद से अब तक बढ़ोतरी नहीं हुई है। तेल के दाम बढ़े हैं, महंगाई बढ़ी है, डीलर्स की ऑपरेशन कॉस्ट भी बढ़ी है। वहीं कम बिक्री वाले पेट्रोल पंप बंद होने की हालत में पहुंच गये हैं। एसोसिएशन ने यह भी कहा कि बिहार की तर्ज पर वैट रिटर्न की अनिवार्यता खत्म करें।

उनका कहना है कि डीलर मार्जिन को लेकर राज्यपाल से मिल कर ज्ञापन सौंपा जायेगा। इससे पहले डीलर और पेट्रोल पंपकर्मी काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। सभी जिले के डीलर्स अपने-अपने यहां के विधायकों और सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे। अगर सरकार तब भी नहीं मानी तो 2 सितंबर को राज्य के लगभग 1600 पेट्रोल पंप एक दिन के लिए बंद रखे जायेंगे।

इसे भी पढें: पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो क्षेत्र से IED विस्फोटक किया गया बरामद