समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

All-party Meet before Special Session: संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, एजेंडे पर हो सकती है चर्चा

image source : social media

All-party Meet before Special Session: सरकार ने संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू हो रहा है. केंद्र सरकार ने अब तक इस सत्र को लेकर एजेंडा साफ नहीं किया है, जिसे लेकर विपक्ष लगातार नाराजगी जता रहा है. इस बीच सरकार ने विशेष सत्र से ठीक एक दिन पहले 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि यह बैठक (All-party Meet before Special Session) संसद भवन में होगी. इस बाबत  सभी दलों को इसके लिए न्योता दिया गया है . शाम 4. 30 बजे ये सर्वदलीय बैठक होगी. गौरतलब है कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं.(All-party Meet before Special Session)

एजेंडा साफ नहीं होने के कारण विपक्षी नेता इसकी लगातार आलोचना कर रहे हैं. कांग्रेस संसद के विशेष सत्र के लिए एजेंडे की सूचना नहीं होने को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि सत्र आरंभ होने में कुछ ही दिन शेष हैं, लेकिन शायद ‘एक व्यक्ति’ को छोड़कर एजेंडे के बारे में किसी के पास जानकारी नहीं है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने अतीत में हुई संसद की कुछ विशेष बैठकों का उल्लेख भी किया और कहा कि विशेष बैठकों से पहले कार्यसूची की जानकारी उपलब्ध होती थी.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : I.N.D.I.A गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे सीएम हेमंत, दोपहर में दिल्ली के लिए होंगे रवाना