कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा रहे गुलाम नबी आजाद ने भारतीय मुसलामानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। आजाद ने जो बयान दिया है, वह कहने की हिम्मत बड़े क्या, छोटे मुस्लिम नेता भी नहीं दिखा पाते हैं। आजाद ने कहा कि देश के मुसलमानों के पूर्वज हिंदू हैं, धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बने हैं। गुलाम नबी आजाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मुगलों के जमाने में बाहर से कुछ मुसलमानों ने यहां धर्म परिवर्तन कराया था। कश्मीर का उदाहरण देते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 600 साल पहले सभी कश्मीरी हिंदू थे। जो धर्मांतरण कर मुस्लिम बने। हिंदू धर्म काफी पुराना है, इस्लाम तो 1500 साल पहले आया है।
भारतीय मुसलमानों को लेकर किसी बड़े मुस्लिम नेता ने पहली बार इतना बड़ा बयान दिया है। ऐसा शायद देश में पहली बार हुआ है। यहां यह उल्लेखनीय है कि गुलाम नबी ने संसद में एक भाजपा नेता को इस विषय पर जवाब दे चुके हैं। संसद में बीजेपी के एक नेता ने उनसे कहा था कि भारत के मुस्लिम बाहर से आए हैं, तो उन्होंने इसका खंडन किया था। गुलाम नबी ने कहा था कि हम सब इसी देश के निवासी हैं। हम सबको देश की भलाई के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। जम्मू-कश्मीर से 370 हटाये जाने पर भी गुलाम नबी पहले भी सकारात्मक बयान दे चुके हैं।
बता दें, गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस से नाता खत्म कर लिया था और जम्मू-कश्मीर में डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी बनाई। याद होंगा जब गुलाम नबी के राज्यसभा से रिटायर हो रहे थे उस वक्त विदाई समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके लिए भावुक उद्गार व्यक्त किये थे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: रांची आये रजनीकांत, राज्यपाल से गुपचुप की मुलाकात, अब निकाले जा रहे राजनीतिक मायने
