IPL 2025: प्लेऑफ की चारों टीमें तय, अब होगी टॉप टू में रहने की जंग

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के अंतिम चार सूरमा तय हो गये। अंक तालिका में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पंजाब किंग्स और मुम्बई इंडियंस क्रम से 1, 2, 3, 4 नम्बर पर हैं। मुम्बई इंडियंस के लिए बुधवार का मैच जीवन-मरण वाला मैच था और इस मुकाबले में उसने दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त देते हुए, दिल्ली को न सिर्फ आईपीएल से दूर कर दिया, बल्कि अंतिम चार में रहते हुए प्लेऑफ की रेस जीत ली। अब बचे हुए कुल सात मैचों में यह तय होना बाकी है कि कौन सी टीम किस क्रम पर रहती है।

अब कौन-सी टीम किस पोजिशन पर रह सकती है?

वैसे तो गुजरात टाइटंस की सम्भावनाएं शीर्ष पर बने रहने की ज्यादा है, लेकिन चूंकि क्रिकेट में कुछ भी असम्भव नहीं है, इसलिए कुछ मैचों तक इन्तजार कर लेना बेहतर होगा। फिर भी जहां तक शीर्ष पर पहुंचने की बात है तो इसके लिए अब तीन ही दावेदार हैं। गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब। क्योंकि इन तीनों टीमों को अभी दो-दो मैच खेलने हैं। गुजरात के जहां कुल 18 पाउंट्स हैं, वहीं, बेंगलुरु और पंजाब 17 -17 पाइंट्स लिए हुए हैं।

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस जिस तरह से खेल रही है, उससे उसके शीर्ष स्थान पर बने रहने की सम्भावना ज्यादा है। अगर वह दोनों मैच जीत जाये तो यह उसके लिए सबसे बेहतर है। मगर शीर्ष पर बने रहने के लिए कम से कम एक मैच की जीत तो जरूरी है। लेकिन तब बेंगलुरू और पंजाब के एक-एक मैच की हार की उसे दरकार होगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी शीर्ष पर पहुंचने की उम्मीद कर सकती है। उसके दो मैच सनराईजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स से हैं। उसे ये दोनों मैच जीतने होंगे और उसे उम्मीद करनी होगी की गुजरात अपना कम से कम एक मैच हार जाये। साथ ही उसे पंजाब के भी एक मैच हारने की दुआ करनी होगी।

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की भी निगाहें शीर्ष पर टिकी हुई हैं। लेकिन पंजाब को भी उसका पराक्रम शीर्ष पर नहीं पहुंचा सकता। गुजरात और बेंगलुरु की हार पर भी उसकी उम्मीदें टिकी हुई हैं। पंजाब अगर कहीं मुम्बई इंडियन्स से हार गया तो उसे तीसरे या चौथे स्थान पर गोता लगाना पड़ेगा।

मुम्बई इंडियंस

रही बात मुम्बई की तो मुम्बई अपने खेल और अपनी किस्मत के बल पर दूसरे स्थान तक पहुंच सकती है। ऐसा तभी सम्भव है जब गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब अपने-अपने दोनों मैच हार जायें। इन चार टीमों में आपस में भिड़ंत सिर्फ मुम्बई और पंजाब के बीच है। बाकी तीन टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी टीमों से भिड़ेंगी।

मुम्बई ने दिल्ली को दी करारी शिकस्त

IPL 2025 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 हराते हुए प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये मैच में उसने दिल्ली को जीत के लिए 181 रन के लक्ष्य दिया जिसमें वह बड़े अंतर से पिछड़ गयी। इस हार के साथ ही DC की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई। इस मैच में सूर्य कुमार ने 43 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 73 रन बनाए।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: हिमाचल प्रदेश में काम करा रहे बिचौलिए ने हड़प लिया दुमका के मजदूरों का पूरा पैसा, मजदूरों ने SP से की शिकायत