BREAKING : अलका तिवारी बनी झारखंड की नयी मुख्य सचिव, जानिए कैसा रहा है अबतक का सफर

1988 बैच के आईएएस एल खियांग्ते 31 अक्टूबर को रिटायर हो जाने के बाद मुख्य सचिव का पद भर दिया गया है। अलका तिवारी को झारखंड की नयी चीफ सेक्रेटरी बनाया गया हैं। इस बात की पुष्टि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने की है। बता दें कि अलका तिवारी 1988 बैच की आईएएस हैं। उनके रिटायरमेंट की तिथि 30 सितंबर 2025 है। बता दें कि राज्य सरकार ने एल खियांग्ते के तीन महीने के एक्सटेंशन के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन इस पर कोई आदेश नहीं आया।

झारखंड सरकार में कई पदों पर दिया योगदान

अलका तिवारी ने अपने करियर की शुरूआत गुमला डीसी के रूप में की. इसके बाद वे लोहरदगा में भी डीसी रही. झारखंड सरकार के वाणिज्यिक कर और वन एवं पर्यावरण विभाग में सचिव के पद पर योगदान दिया.

केंद्र में महत्वपूर्ण मंत्रालयों में दिया योगदान

अलका तिवारी ने केंद्र के महत्वपूर्ण मंत्रालयों में भी योगदान दिया. वह भारत सरकार के नीति आयोग में सलाहकार, उर्वरक विभाग में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव के पद पर रहीं. नीति आयोग में, वह वित्तीय संसाधन, शिक्षा के महत्वपूर्ण कार्यक्षेत्र की जिम्मेवारी बखूबी निभाई. भारत के उच्च शिक्षा नियामक ढांचे में सुधार और शिक्षण और अनुसंधान के विश्व स्तरीय संस्थानों को विकसित करने के लिए रणनीति दस्तावेज विकसित किए. उर्वरक कंपनी एफएजीएमआइएल के सीएमडी के रूप में भी योगदान दिया.

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 3rd Test: सम्भलने के बाद फिर लड़खड़ा भारत, रोहित, जायसवाल, कोहली पैवेलियन में