Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट! रांची और खूंटी में पड़ेगी कश्मीर जैसी ठंड

jharkhand weather

Jharkhand Weather: पिछले 24 घंटे में झारखंड की राजधानी रांची समेत खूंटी व पश्चिम सिंघम जिले में जमकर ओलावृष्टि हुई. बर्फ गिरने के कारण मौसम एकदम खुशनुमा हो गया और लोग कश्मीर वाला फीलिंग लेने लगें. वहीं, आज के मौसम की बात करें तो, आज भी अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना है. वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी की गई है. ओलावृष्टि को लेकर किसानों को खास सचेत किया गया है.

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, वेस्टर्न डिस्टरबेंस का अच्छा खासा असर झारखंड में देखने को मिलेगा. आज अधिकतर जिलों में बारिश के साथ तीव्र वज्रपात की आशंका है, जिसे देखकर हमने ओरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश और ओलावृष्टि की वजह से लोगों को दिन में भी कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिलेगा. दिन में भी कंकणी जैसी ठंड महसूस होगी.

इन जिलों में होगी बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के कुछ जिले खासतौर पर दक्षिणी जिले जैसे बोकारो, जामताडा, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम, रांची, बोकारो, दुमका, रामगढ़, खूंटी व सिमडेगा में अच्छी खासी बारिश की संभावना व इन जिलों में वज्रपात को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी की गई है. अभिषेक आनंद ने बताया, वज्रपात को हल्के में न लें. इस दौरान भूलकर भी गाड़ी ना चलाएं व सुरक्षित स्थान का शरण लें.

नामकुम रहा सबसे ठंडा
साथ ही, पिछले 24 घंटे में सबसे गर्म जिले की बात की जाए तो सराईकेला में सबसे अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. यहां 34.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.वही, सबसे ठंड जिले की बात की जाए तो सबसे कम न्यूनतम तापमान नामकुम में दर्ज किया गया. यहां 13 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक वर्षा 26 मिमी नामकुम में दर्ज की गई.

कहां रहेगा कितना तापमान
संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 32 व न्यूनतम 16 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 32 डिग्री व न्यूनतम 15 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 30 डिग्री व न्यूनतम 15 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 32 व न्यूनतम 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.