Alamgir Alam Resigned: आलमगीर आलम ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानें किन्हें किया जा सकता है नियुक्त?

Alamgir Alam Resigned

Alamgir Alam Resigned: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद आलमगीर आलम ने झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है, उनके बेटे तनवीर आलम ने ये जानकारी दी है. तनवीर आलम के मुताबिक, उनके पिता ने 8 जून (शनिवार) को इस्तीफा दे दिया था और उसी दिन उनका इस्तीफा पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया था. यह पत्र सोमवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के कार्यालय पहुंच गया है. झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने भी इस बात की पुष्टि की है और बताया है कि आलमगीर आलम ने सीएलपी नेता और कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

चूंकि 8 जून को शनिवार था, इसलिए शाम को वह पत्र सीएम के पास नहीं पहुंच पाया. 9 जून को रविवार होने के कारण भी इस्तीफा पत्र बाहर नहीं आ पाया. उम्मीद जतायी जा रही है कि उनका इस्तीफा पत्र सोमवार की शाम तक मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन तक पहुंच जायेगा. बता दें कि अभी पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर राज्यपाल ने आलमगीर आलम के सभी विभाग मुख्यमंत्री के जिम्मे कर दिया था. जेल में होने के कारण आलमगीर आलम के विभाग के सारे कामकाज ठप हो गये थे. इसलिए मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से यह अनुशंसा की थी कि उनके विभाग का जिम्मा सीएम को दे दिया जाये.

बता दें कि इस्तीफा नहीं देने के कारण आलमगीर आलम की किरकिरी हो रही थी. कांग्रेस से भी सवाल किये जा रहे हैं. सवाल उठाया जा रहा था कि आरोप लगने के बाद गिरफ्तारी से पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद उन्हें इडी ने गिरफ्तार किया था. दूसरी तरफ जेल जाने के बाद भी आलमगीर आलम ने इस्तीफा नहीं दिया था. आलमगीर आलम के इस्तीफा नहीं देने के कारण बार-बार कांग्रेस को सवालों के घेरे में लिया जा रहा था.

ये भी पढ़ें: जयराम महतो की अग्रिम जमानत पर फैसला 18 जून को, सुनवाई पूरी

Alamgir Alam Resigned