Akhilesh Yadav Photos: सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव 51 साल की उम्र में भी कितने फिट और तंदुरुस्त हैं इसकी झलक मंगलवार को हरिद्वार में दिखाई दी. अखिलेश यादव हरिद्वार में अपने चाचा राजपाल यादव की अस्थियों के विसर्जन के लिए पहुंचे थे.
हरिद्वार में अपने चाचा राजपाल यादव की अस्थियों के विसर्जन से पहले जब अखिलेश ने गंगा में स्नान किया तो उनके गठीले और पहलवानों वाले तंदुरुस्त शरीर की एक फोटो क्लिक हुई जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 51 साल की उम्र में अखिलेश के इस गठीले बदन और तंदुरुस्ती का क्या राज है.
अखिलेश यादव के नाम यूपी का सबसे युवा सीएम बनने का रिकॉर्ड है. वे 2012 से लेकर 2017 तक यूपी के सीएम रह चुके हैं. 51 साल के अखिलेश काफी एक्टिव रहते हैं और इसका श्रेय उनकी दिनचर्या और स्ट्रिक्ट डाइट को जाता है. वे राजनीति के साथ-साथ अपनी फिटनेसा का भी पूरा ख्याल रखते हैं.