महिलाओं को नौकरी में देंगे आधा आरक्षण, गरीबों को सालाना 1.21 लाख रुपये देने का वादा- AJSU ने जारी किया संकल्प पत्र

AJSU

झारखंड में भाजपा की सहयोगी पार्टी आजसू (ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में आजसू ने राज्य के गरीब परिवारों को सालाना 1.21 लाख रुपये की वित्तीय मदद देने का वादा किया है। साथ ही पार्टी ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देने का भी वादा किया है। पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने घोषणा पत्र जारी किया।

महिला सुरक्षा के लिए आयोग बनाने का वादा
आजसू ने अपने घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा पर भी फोकस किया है और सत्ता में आने पर महिला सुरक्षा के लिए एक आयोग बनाने का वादा किया है। उन्होंने कामकाजी महिलाओं के लिए ‘हॉस्टल’ बनाने और प्रत्येक नागरिक को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज देने का भी वादा किया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सीट बंटवारे के तहत आजसू पार्टी 10 सीट पर, जनता दल (यूनाइटेड) दो सीट पर, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि भाजपा ने शेष 68 विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

आजसू के घोषणापत्र की प्रमुख बातें-
–शिक्षित युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम।
–योग्यता के अनुसार इंटर्नशिप के दौरान 6 से 25 हजार तक की सहयोग राशि।
–इंटर्नशिप में शामिल नहीं होने वाले युवाओं को प्रतिमाह 2500।
–सिपाही और पंचायत सेवक में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण।
–नारी सम्मान के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
–किसानों की आय बढ़ाकर तीन गुनी करने पर फोकस।
–अपने खेत में काम करने वाले किसानों को भी मनरेगा के तहत 100 दिन का होगा भुगतान।
–किसानों से बिजली शुल्क नहीं लेने का वादा।
–वृद्धा और विधवा पेंशन को 1000 से बढ़ाकर 2500 करने का संकल्प.
–दलित भूमिहीन परिवारों को खेती योग्य जमीन उपलब्ध कराने का वादा।
–बीपीएल परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *