AJSU Candidates List 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आजसू ने भी कमर कस ली है. एनडीए के दल भाजपा के द्वारा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने बाद घटक दल भी अब रेस हैं. इसी कड़ी में आजसू पार्टी ने रविवार को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.आजसू पार्टी ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी द्वारा जारी इस लिस्ट में सिल्ली से सुदेश महतो, रामगढ़ से सुनीता चौधरी, लोहरदगा से नीरू शांति भगत, जुगसलाई से रामचंद्र सहिस, मांडू से निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, ईचागढ़ से हरेलाल महतो और पाकुड़ विधानसभा सीट से अजहर इस्लाम आजसू के उम्मीदवार होंगे. इस सूची में डुमरी और मनोहरपुर के उम्मीदवार के नामों की घोषणा अभी नहीं की गयी है.
बीजेपी और आजसू पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. एनडीए गठबंधन में भाजपा ने आजसू पार्टी को 10 सीटें दी हैं. इनमें से 8 विधानसभा सीटों के लिए आजसू की ओर से रविवार शाम को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गयी है. वहीं दो सीटों के लिए अभी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है.आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो की अध्यक्षता में पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद रविवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गयी. इस लिस्ट में कुछ पुराने के साथ साथ नये चेहरों को भी मौका दिया गया है. हालिया आजसू पार्टी में शामिल हुए अजहर इस्लाम को आजसू ने पाकुड़ से उम्मीदवार बनाया है.रविवार को आजसू की ओर से 08 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के साथ NDA की ओर से अधिकृत रूप से 74 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है. इससे पहले भाजपा अपने कोटे की 68 विधानसभा सीटों में से 66 सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है.
एनडीए की इन सीटों पर घोषणा बाकी
भाजपा कोटे की दो सीट टुंडी और बरहेट और आजसू कोटे की दो सीट मनोहरपुर और डुमरी विधानसभा सीट पर घोषणा बाकी है. वहीं जदयू कोटे की दो सीट जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ के साथ साथ लोजपा को मिली है, जिसपर घोषणा बाकी है. वहीं चतरा सीट पर उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा बाकी है. इस सीट पर लोजपा (आर) में शामिल हुए पूर्व राजद नेता जनार्दन पासवान को टिकट मिल सकता है.