Ranchi: पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आजसू ने गुरुवार को रांची बंद का एलान किया है. बता दें कि कांके थाना क्षेत्र में कांके चौक के पास पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसे पिठौरिया से पकड़ा गया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है. जमीन विवाद को लेकर अनिल टाइगर की हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. वहीं इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने कांके चौक के पास सड़क को जाम कर दिया था.