अजय कुमार सिंह फिर से बने झारखंड के डीजीपी, अनुराग गुप्ता पद विमुक्त

भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) के निर्देश के बाद कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता को तत्काल हटाने के बाद अजय कुमार सिंह को फिर से झारखंड का डीजीपी बनाया गया है। इस सम्बंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड ने अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि चुनाव आयोग ने यह निर्देश शनिवार को झारखंड सरकार को दिया था। अनुराग गुप्ता को डीजीपी के पद से तत्काल प्रभाव से हटाकर कैडर में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ डीजीपी स्तर के अधिकारी को प्रभार सौंपने का निर्देश निर्वाचन आयोग ने दिया था। निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन करते हुए राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से अनुराग गुप्ता को पद से विमुक्त करते हुए अजय कुमार सिंह को राज्य के डीजीपी का प्रभार सौंपा है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: बेंगलुरू टेस्ट में भारत हार के कगार पर, न्यूजीलैंड को 107 रनों का टार्गेट