Ajay Shrivastava बनाये गए होटवार जेल के नए जेलर, कारा निरीक्षणालय ने जारी किया आदेश

ajay shrivastava jailer

गढ़वा जेल के जेलर अंजय श्रीवास्तव (Ajay Shrivastava) को होटवार जेल का नया जेलर बनाया गया है। जेल से धमकी देने के मामले में होटवार जेल के वर्तमान जेलर प्रमोद कुमार (Pramod Kumar) समेत तीन लोगों को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया था। इस संबंध में कारा निरीक्षणालय ने आदेश जारी किया है।

इसे भी पढे: Jharkhand IAS Transfer: झारखंड के 10 प्रमोटेड IAS अफसरों की हुई पोस्टिंग, देखिए पूरी LIST