बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn)इस वक्त सुर्खियों में छाए हुए हैं.उन्होंने अपना लुक पूरी तरह से बदल लिया है। एक्टिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अजय देवगन ने एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक पर भी काम करना शुरू किया है. कुछ दिनों पहले एक्टर को सफेद दाढ़ी और मूंछ में देखा गया था और अब इसी लुक में एक्टर की फोटो सामने आई है.
हर कोई हैरान
पिछले दिनों लॉकडाउन में अजय देवगन (Ajay Devgn) का एक लुक सामने आया था जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था. दरअसल अजय की पूरी दाढ़ी सफेद हो गई थी और इस लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही थी. उनके चेहरे पर पैपराजी ने कई बार काले और सिल्वर रंग की दाढ़ी के बाल भी देखे थे. हालांकि अब उसी दाढ़ी को ट्रिम कर दिया गया है और ऐसे डिजाइन किया गया है कि अजय बेहद ही स्टाइलिश और शानदार लग रहे हैं.
सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने दिया है लुक
सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने उन्हें ये लुक दिया है. आलिम ने ही उनकी ये तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि ये डेडली अजय देवगन का डेडली लुक है.
View this post on Instagram
‘थैंक गॉड’ में दिखेगा अलग लुक
अजय देवगन की आने वाली फिल्म का नाम है ‘थैंक गॉड.’ ऐसे में उम्मीद यही लगाई जा रही है कि अजय ने अपने लुक को शायद इसलिए इसी फिल्म की वजह से किया हो.
यह भी पढ़ें : नहीं रहीं ‘बालिका वधू’ की ‘दादी सा’, मुंबई में ली अंतिम सांस