Airlines Service Impacted: एयरलाइंस के सर्वर में टेक्निकल गड़बड़ी, इंडिगो-स्पाइसजेट समेत तीन कंपनियों की सर्विस बाधित

airline server, airline,airline reservation system,the best airline,airline pilot,airline ramp agent,indigo airlines,indian airlines,united airlines,sql server,lemonde airlines,virtual airlines,gat airline ramp agent,airline ramp agent job,good roblox airlines,airline commander shorts,united airline ramp agent,airplane seat,airline management system,roblox airline flight review,the most realistic airline on roblox

Flight Service Impacted: हवाई सफर की सर्विस देने वाली तीन एयरलाइन कंपनियों के सर्वर को बड़ी टेक्निकल गड़बड़ी का सामना करना पड़ा है. इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट एयरलाइंस को दुनिया के कई एयरपोर्ट्स पर वेब चेकइन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से मुंबई, बंगलुरु, दिल्ली सहित देश के कई एयरपोर्ट्स पर उसके यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी है. अकासा एयर ने यात्रियों से कहा है कि वे एयरपोर्ट्स पर मैनुअली चेक-इन और बोर्डिंग की सुविधा दे रहे हैं.

दरअसल, चेक-इन करने के लिए इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं, उसमें दिक्कत आई है. इन तीन एयरलाइंस का चेक-इन सिस्टम काम नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से देशभर में उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. ये तीनों एयरलाइंस GoNow चेक-इन सिस्टम का इस्तेमाल करती हैं, जिसमें सुबह 10.45 बजे से पूरी दुनिया में तकनीकी दिक्कत की शुरुआत हुई है. एयरलाइंस इस मुद्दे को हल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम कर रही हैं.

इसे भी पढें: रांची के स्टेट गेस्ट हाउस के आसपास निषेधाज्ञा लागू, घर से निकलने से पहले जाने लें ये बातें

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *