न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
उधमपुर के आसमान में बुधवार को भारतीय वायुसेना ने अपने पराक्रम का प्रदर्शन किया। एयर शो में वायुसेना के लड़ाकू विमानों राफेल, जगुआर, मिग-29 की गर्जना से आकाश गूंजता रहा जिसकी गर्जना सुनकर पाकिस्तान का कलेजा जरूर बैठ गया होगा। एयर शो का आयोजन वायु सेना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। वायुसेना शो में लड़ाकू विमानों ने हैरतअंगेज करतब से दर्शक रोमांचित होते रहे। एयर शो में राफेल विमान का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। इस प्रदर्शनी को लड़ाकू हेलिकॉप्टर चिनूक, अपाचे ने और भी आकर्षक बना दिया। एयर शो में आकाश गंगा प्रदर्शनी के दौरान वायुसेना के जवान पैराशूट से ऊंचाई से छलांग लगाई। कार्यक्रम में उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी समेत कई प्रमुख सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट से तेल कंपनियों को बड़ी राहत, 22 हजार करोड़ के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार