Air India Express क्रू मेम्बर को ‘छुट्टी’ पर जाना पड़ गया भारी, हो गया बड़ा एक्शन

Air India Express crew member had to go on leave, action taken

बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के सैकड़ों कर्मचारियों के अचानक छुट्टी पर चले जाने और 80 से अधिक उड़ानों के रद्द होने को एयरलाइन्स ने गंभीरता से लिया है। एयरलाइंस ने कर्मचारियों के इस आचरण को अनुशासनात्मकहीनता मानते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एयरलाइंस की ओर से 25 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

एयरलाइंस आगे भी कड़ी कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार कर्मचारियों के इस आचरण के कारण  हजारों यात्रियों को हुई दिक्कत के चलते एयरलाइंस ने इन्हे टर्मिनेट किया गया है। एयर इंडिया की ओर से इन तमाम कर्मचारियों को बर्खास्त करके उन्हें टर्मिनेशन लेटर थमा दिया गया है। बता दें कि बुधवार को अचानकसे सैकड़ों क्रू मेंबर्स ने सिक लीव लेकर अपने फोन को बंद कर दिया। जिसके बाद एयरलाइंस की 80 से अधिक घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। मामले की सिविल एविएशन अथॉरिटी भी जांच कर रही है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: नवादा में अवैध हथियार के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, रायफल, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद