आगरा में वायुसेना का विमान MiG-29 क्रैश, जमीन पर गिरते लगी आग

उत्तर प्रदेश के आगरा में वायुसेना का विमान MiG-29 क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक विमान क्रैश होकर जमीन पर गिरने के बाद उसमें आग लग गई। गमीनत यह रही कि विमान खाली खेत में गिरा, जिसके कारण आमजन को कोई हानि नहीं हुई। इस विमान क्रैश का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जमीन पर गिरते ही उसमें भयंकर आग लग लगी। विमान में पायलट समेत 2 लोग सवार थे। लेकिन हो ही सुरक्षित बच गये। MiG-29 में सवार पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचायी। जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त विमान से करीब दो किलोमीटर दूर पायलट और उसके साथी गिरे मिले। यह विमान कागारौल-सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस-झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: अंग्रेजों के जहां पांव उखड़े थे, वह कोल्हान फिर ‘अत्याचारी सरकार’ को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार – पीएम मोदी