Army Fighter Plane Crash: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार को सेना फायटर प्लेन क्रैश हो गया. यह प्लेन करैरा के सुनारी चौकी क्षेत्र के ग्राम देहरेटा सानी में एक खेत में क्रैश हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. करैरा से फायर बिग्रेड रवाना हो गई.
बताया जा रहा है कि प्लेन में दो पायलट थे. दोनों घायल हो गए हैं. उन्हें कुछ चोटे आई हैं. प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. कहा जा रहा है कि तकनीकि खराबी की वजह से यह हादसा हुआ. पायलटों ने लोगों की जान बचाते हुए खाली खेत में प्लेन की क्रैश लैंडिंग कराई. हालांकि, इस हादसे में पायलटों को कुछ चोट आई हैं.
हादसे के बाद घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई हैं, तस्वीर में उन्हें मोबाइल पर किसी से बात करते देखा जा रहा है. घटना के तुरंत बाद ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पायलटों को संभाला. इधर, एयरफोर्स ने हादसे की जांच के लिए आदेश दिए हैं. X पर एयरफोर्स ने लिखा- भारतीय वायु सेना का मिराज 2000 एयरक्राफ्ट ग्वालियर के नजदीक शिवपुरी जिले में रुटीन ट्रेनिंग के दौरान आई टेक्निकल खराबी की वजह से क्रैश हो गया. सही कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायु सेना ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ही पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें एयरफोर्स के दूसरे हेलीकाफ्टर से ले जाया गया है. अभी जो प्रारंभिक जानकारी मिली है उसके अनुसार यह विमान ग्वालियर से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. तभी यह हादसा हुआ.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : झारखंड में निवेश करेगी 11 बड़ी कंपनियां, 15 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी