TRAI AI Filter: मौजूदा समय में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाला हर व्यक्ति फर्जी कॉल और मैसेज से परेशान है। उम्मीद है कि नया नियम लागू होने के बाद हम सभी को फर्जी कॉल और एसएमएस से राहत मिल जाएगी। TRAI के निर्देश के बाद देश की दिग्गज टेलीकॉम कम्पनियां जैसे- Jio, Airtel, VI, BSNL अपने उपभोक्ताओं को स्पैम कॉल और अवांछित मैसेज से बचान के लिए AI (Artificial Intelligence) की मदद लेने जा रही है। इसका मलतब हुआ कि अब मोबाइल उपभोक्ताओं को ऐसे अवांछित कॉल और मैसेजेस से छुटाकारा मिल जायेगा। टेलीकॉम रेगुलेटर Trai ने Jio, Airtel, VI और BSNL से कहा है कि वे पेस्की कॉल और संदेशों से अपने उपभोक्ताओं को बचाने के लिए AI Filter का इस्तेमाल करें। TRAI का नया नियम 1 मई से लागू कर दिया जाएगा।
क्या है TRAI का निर्देश?
ट्राई के निर्देश के अनुसार- दूरसंचार कंपनियां 10 अंकों की संख्या से बने सभी ऐडवरटिजमेंट कॉल्स को बंद कर दें। साथ ही, टेलीकॉम एक कॉलर आईडी फीचर लाए जो कॉलर का नंबर और फोटो दिखाएगा। लेकिन खबर है कि टेलीकॉम कंपनियां प्राइवेसी इश्यू के चलते समान टेक्नोलॉजी नहीं लाना चाहती हैं। कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) फीचर से लागत बढ़ेगी और सभी डिवाइस इसे नहीं अपना सकते हैं। नया फीचर आने के बाद यूजर्स को सभी परेशान करने वाले कॉल और मैसेजेज से निजात मिल जाएगी।
मोबाइल कम्पनियां AI फिल्टर के काम में जुटीं
ट्राई के आदेश के बाद कम्पनियां AI फिल्टर पर काम में जुड़ गयी हैं। एयरटेल ने AI स्पैम फिल्टर लगाने का काम शुरू भी कर दिया है। जियो भी आने वाले कुछ महीनों में यह काम पूरा कर लेगी। वहीं, वोडाफोन-आइडिया ने नियामक सैंडबॉक्स का परीक्षण पहले ही पूरा कर लिया है, जो जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं, स्पैम मैसेज और कॉल्स को रोकने के लिए Truecaller Airtel, Vi और Jio के साथ हाथ मिला सकता है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद क्यों आ गयी हैं ईडी के रडार पर, पुलिस ने ईडी को सौंपा है कच्चा चिट्ठा!