न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
केन्द्र सरकार अग्निवीर योजना का दायरा बढ़ाने जा रही है। सेना में तकनीकी आवश्यकताओं को देखते हुए तकनीकी पढ़ाई करने वाले छात्रों को तरजीह देने की योजना बनायी है। वैसे छात्र जिन्होंने आईटीआई जैसे तकनीकी डिग्री ली है, उन्हें तकनीकी पदों पर जगह दी जाएगी।
केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र भेजकर इसकी सूचना दे दी है। केन्द्र सरकार ने पत्र में बताया कि अग्निपथ योजना के तहत पॉलीटेक्निक और आईटीआई पास युवाओं को तकनीकी पदों पर भर्ती किया जाएगा। अग्निवीरों की बहाली में आईटीआई पास युवाओं को वरीतया दी जायेगी। अग्निवीरों की बहाली की इस नयी योजना में जो नयी बात है वह यह है कि तकनीकी पदों पर बहाली के लिए एक साल के आईटीआई पास युवाओं को 30 अंकों का और दो साल के आईटीआई पास कर चुके युवाओं को 40 अंकों का बोनस दिया जाएगा। जबकि डिप्लोमा वाले स्टूडेंट्स को 50 अंकों का बोनस मिलेगा। केन्द्र सरकार की यह नयी योजना तकनीकी डिग्री ले चुके छात्रों में उत्साह जगाने वाली साबित होगी।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: भाप्रसे प्रवीण कुमार टोप्पो और भाप्रसे राजेश्वरी बी को अतिरिक्त प्रभार