जुलाई से ‘अग्निवीरों’ की बहाली के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
थलसेनाध्यक्ष मनोज पांडेय ने आर्मी के लिए ‘अग्निपथ’ योजना के तहत ‘अग्निवीरों’ की भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। जुलाई महीने से ‘अग्निवीरों’ की भर्ती के लिए आवेदन-प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी। सेनाध्यक्ष ने कहा कि ‘अग्निवीरों’ की बहाली पांच कैटेगरी में की जायेगी, लेकिन इन “अग्निवीरों” की बहाली ‘ऑल इंडिया वन क्लास’ के तहत होगी जिसमें किसी जाति को प्राथमिकता या रेजिमेंट के तहत बहाली नहीं होगी। अधिसूचना जारी करते हुए सेनाध्यक्ष ने भी स्पष्ट किया ही “अग्निपथ’ योजना वापस नहीं ली जायेगी। बता दें, वायुसेना ने ‘अग्निपथ’ स्कीम के तहत भर्ती की अपनी अधिसूचना पहले ही जारी कर दी है। 24 जून से वायुसेना के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
अधिसूचना में सेनाध्यक्ष ने कीं ये घोषणाएं
- अभ्यर्थियों की सेवा 4 वर्षों की होगी।
- अग्निवीर अधिनियम 1950 के अधीन और उत्तरदायी होंगे। उन्हें कहीं भी जाने का आदेश दिया जा सकता है।
- योजना के तहत अग्निवीर पेंशन या ग्रेच्युटी के पात्र नहीं होंगे।
- अग्निवीरों की सेवा नामांकन की तिथि से प्रारंभ होगी।
- अग्निवीरों की एक अलग रैंक बनेगी, जो किसी भी मौजूदा रैंक से अलग होगी।
- अग्निवीरों को किसी भी रेजिमेंट/यूनिट में शामिल किया जा सकता है।
- अग्निवीरों को चार वर्ष की सेवा पूरी होने पर सेवामुक्त कर दिया जाएगा।
सेना के आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर अधिक जानकारी लिए आप सम्पर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Agnipath: हिंसा के लिए युवाओं की अगर सेना में जगह नहीं, तो ‘आग’ लगाने वाले नेताओं को भी दिखानी चाहिए उनकी जगह