भले ही भारतीय टीम विश्व कप के फाइनल में हार गयी और उसका विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया हो, लेकिन टीम और खिलाड़ियों का जलवा अभी भी सर चढ़कर बोल रहा है। विश्व कप के समापन के बाद आईसीसी विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम का ऐलान किया है। आईसीसी ने टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है। इतना ही नहीं, इस टीम में छह भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जबकि आश्चर्यजनक रूप से विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो खिलाड़ी ही चुने गए हैं। दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी इस टीम में अपनी जगह बना पाए हैं। पाकिस्तान, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड के किसी खिलाड़ी को नहीं चुना गया है।
आईसीसी की विश्व कप टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल (सभी भारत), ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा (दोनों आस्ट्रेलिया) क्विंटन डि कॉक (दक्षिण अफ्रीका), डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड), दिलशान मदुशंका (श्रीलंका)। 12वां खिलाड़ी- गेलाल्ड कोएत्जी (दक्षिण अफ्रीका)।
आईसीसी विश्व कप टीम का चयन इयान बिशप, कैस नायडू, शेन वॉटसन (कमेंटेटर), वसीम खान (आईसीसी महाप्रबंधक, क्रिकेट) और सुनील वैद्य (पत्रकार) ने किया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: बुधवार का दिन साहिबगंज एसपी के लिए हो सकता है भारी, पूछताछ के बाद ED कहीं कर न ले गिरफ्तार!