दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर रोमांचक जीत के बाद हुंकार भरते हुए कहा- लिख लो, मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा। बता दें कि सोमवार को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बेहद रोमांचक और दिल की धड़कने थामने वाला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली ने 1 विकेट की रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल के हौसले सातवें आसमान पर पहुंच गये और उन्होंने कह डाला कि उनकी कप्तानी में ऐसा ही होगा।
सोमवार को खेले गये मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन दिल्ली ने स्कोर को बौना साबित कर दिया। हालांकि उसकी शुरुआत बेहद खराब हुई थी, और उसके 2 रन पर 2 विकेट किल गये थे। उसके बाद उसका स्कोर एक समय 5 विकेट पर 65 रन भी हो गया। यहां से दिल्ली ने आशुतोष शर्मा की चमत्कारिक पारी की बदौलत यह मैच 1 विकेट से जीत लिया, जिन्होंने 31 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेली। बता दें कि दिल्ली कैपिटल की आईपीएल के इतिहास में यह सबसे बड़ा सक्सेसफुल रन चेज है।
लखनऊ से मिले 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने 10 गेंद के अंदर ही तीन विकेट खो दिए। इसके बाद उसने 65 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट खो दिए। हालांकि इसके बाद आशुतोष शर्मा ने ट्रिस्टन स्टब्स (34) के साथ छठे विकेट के लिए 48 रनों की और फिर विपराज निगम के साथ सातवें विकेट के लिए हुई 55 रनों की मैच विनिंग साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी।
इस रोमांचक जीत के बाद अक्षर इतने उत्साहित हो गये कि ने मैच के बाद उन्होंने कहा, ” मेरे फैसले लेने की प्रक्रिया भी कुछ इसी तरह की है, इसलिए कुछ भी हो सकता है। कभी-कभी प्रशंसकों को गुस्सा भी होगा। अभी हम जीत गए हैं, इसलिए कोई कुछ नहीं कहेगा।”
अक्षर ने कहा, ‘‘आईपीएल में हमने बहुत कुछ देखा है। पावरप्ले में चार विकेट गंवाना और फिर मैच जीतना, ऐसा बहुत बार नहीं देखा, पर अब क्रिकेट बदल रहा है। इसलिए आपको बस क्रीज पर रहना और कोशिश करनी है।’’
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: LSG के मालिक संजीव गोयनका को गुस्सा क्यों आता है? अब लगा दी ऋषभ पंत की क्लास!