दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अभी भाजपा की सरकार बनी भी नहीं कि 12 वर्षों तक राजधानी में राज करने वाली पार्टी आप में फूट पड़नी शुरू हो गयी। शनिवार को आप के तीन मौजूदा पार्षद बीजेपी में शामिल हो गये हैं। राजनीतिज्ञ विशेषज्ञ इसे अरविंद केजरीवाल के लिए खतरे की घंटी मान रहे हैं। एंड्रयूजगंज वार्ड नंबर 145 से आप की पार्षद अनिता बसोया, वार्ड नंबर 183 से निखिल चपराना और आरकेपुरम वार्ड नंबर 152 से धर्मवीर बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
इतना ही नहीं, नई दिल्ली जिला के पूर्व अध्यक्ष संदीप बसोया भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इन घटनाक्रमों से साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी में फूट बढ़ रही है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड – बिहार
यह भी पढ़ें: झारखंड का चमत्कारी पौधा है बेलवा, आदिवासी सदियों से कर रहे इस्तेमाल, आधुनिक चिकित्सा जगत इससे अनजान