भाजपा का जदयू से गठबंधन होने और बिहार में नयी सरकार बनने के बाद NDA की बल्ले-बल्ले होने वाली है। क्योंकि चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 56 सीटों की राज्यसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। इन 56 सीटों में बिहार की 6 सीटें शामिल हैं। बता दें की राजद के मनोज झा और अशरफ करीम का राज्यसभा कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। वहीं भाजपा के सुशील मोदी, जदयू के अनिल प्रसाद हेगड़े और वशिष्ठ नारायण तथा कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह का भी राज्यसभा कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इस प्रकार देखें तो बिहार की वर्तमान एनडीए सरकार के हिसाब से सरकार के 3 और विपक्ष के 3 राज्यसभा सांसद रियाटर हो रहे हैं। अब चूंकि बिहार का राजनीतिक परिदृश्य बदल चुका है, तो जाहिर है कि इस बदले परिदृश्य का एनडीए फायदा लेने का प्रयास करेगा।
किन राज्यों में कितनी सीटों पर चुनाव
चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के चुनाव का ऐलान किया है। इनमें सबसे ज्यादा 10 सीटों पर चुनाव उत्तर प्रदेश में होगा। बिहार और महाराष्ट्र की 6-6, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश की 5-5, गुजरात और कर्नाटक की 4-4, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा की 3-3 छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की 1-1 सीटों पर चुनाव होंगे।
चुनाव आयोग ने जारी किया चुनाव शिड्यूल
चुनाव आयोग ने राज्यसभा के चुनाव के साथ पूरा चुनाव शिड्यूल भी जारी किया है। इन राज्यों में राज्यसभा के चुनाव की अधिसूचना 8 फरवरी को जारी होगी। 15 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन करवा सकेंगे। 16 फरवरी को स्क्रूटनी की जायेगी। 21 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद 27 फरवरी को वोट डाले जायेंगे। चुनाव परिणाम उसी दिन घोषित कर दिये जायेंगे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: 31 जनवरी को हेमंत सोरेन जायेंगे ED Office, CM हेमंत ने ईडी को किया मेल!