कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) एक बार फिर अपने बैग को लेकर चर्चा में हैं। वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी मंगलवार को संसद में एक बैग लेकर पहुंचीं जिस पर बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों साथ खड़े हो, लिखा था। बीते दिन, 16 दिसंबर को वह (Priyanka Gandhi) फिलस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची थी जिसके बाद वह बीजेपी के निशाने पर आ गईं। पार्टी ने इस बैग को लेकर प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए ‘मुस्लिम तुष्टिकरण’ की राजनीति करने का आरोप लगाया था।
भारी आलोचनाओं का सामना करने के बाद अब प्रियंका बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाईयों का समर्थन करती नजर आई हैं। लोग इसे उनका (Priyanka Gandhi) बैलेंसिंग एक्ट भी बता रहे हैं वहीं कई लोग उनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं। फिलिस्तीन का सपोर्ट करने पर पाकिस्तान सरकार में पूर्व मंत्री फवाद हसन चौधरी ने भी उनकी तारीफ में कहा कि हमारे सांसदों में इतनी हिम्मत नहीं।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ‘Palestine’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं, मच गया हंगामा