सोमवार को राष्ट्र के सम्बोधन और मंगलवार को आदमपुर में सेना का हौसला बढ़ाने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है। ऑपरेशन सिंदूर की जबरदस्त सफलता के बाद प्रधानमंत्री कैबिनेट की बैठक करने वाले हैं। इस लिए देश की निगाहें इस बैठक पर टिक गयी हैं कि आखिर कैबिनेट की बैठक में क्या कुछ खास होने वाला है। वैसे हर बुधवार को केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक होती है, इन बैठकों में देश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं होती हैं और प्रस्तावों को मंजूरी मिलती है। लोगों की जिज्ञासा अब इस पर टिक गयी है कि कल पीएम मोदी कैबिनेट की बैठक में क्या रक्षा से सम्बंधित कोई खास घोषणा करने वाले है या कोई ऐसी घोषणा करेंगे जिसका सम्बंध ऑपरेशन सिंदूर से हो।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: आर्थिक सर्वेक्षण में दिखी झारखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच की खाई